कांग्रेस एक बार फिर चीन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमलावर हुई है. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चीन को लेकर पीएम मोदी का रवैया सहमा हुआ है. वे चीन का नाम लेने तक से डर रहे हैं. गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी चीन के साथ DDLJ वाली नीति अपना रहे है. यानी Deny (खंडन), Distract (ध्यान भटकाना), Lie (झूठ बोलना) और Justify (उचित ठहराना). इसको लेकर आजतक की संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई से एक्सक्लूसिव बात की. देखें क्या बोले कांग्रेस नेता.