किसान आंदोलन और भारत बंद को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है. यह आरोप मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP ) ने लगाया है. आप का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के सिंधु बॉर्डर से लौटने के बाद कल से नजरबंद जैसे हालात बनाए गए हैं. इस बीच आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने हाउस अरेस्ट और भारत बंद को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल 'हाउस अरेस्ट' में नहीं, हाउस में रेस्ट कर रहे हैं.