दिल्ली में पोस्टर पर मचे घमासान से दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 138 एफआईआर दर्ज हुई हैं. स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस ऐक्ट और प्रॉपर्टी एक्ट के तहत FIRs दर्ज हुई हैं. देखें दिल्ली में मोदी विरोधी पोस्टर पर क्या बोले गोपाल राय.
Due to the uproar over the poster in Delhi, the Police has arrested 6 people for displaying posters against PM Modi. 138 FIRs have been registered in this case. Watch what did Gopal Rai say on the anti-Modi poster in Delhi.