सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान तमाम दूसरे नेताओं के साथ कीर्तन के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वीडियो में गाना तो महंगाई के खिलाफ चल रहा है. केंद्र और मध्य प्रदेश दोनों में बीजेपी की सरकार है ऐसे में शिवराज भला ऐसा गाना कैसे गा सकते हैं. शिवराज सिंह चौहान के इस वायरल वीडियो की सच्चाई पता करने के लिए इसका वायरल टेस्ट किया गया. बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्षी पार्टियां जगह जगह धरना प्रदर्शन कर रही हैं. सोशल मीडिया पर महंगाई को लेकर अजब गजब मीम बन रहे हैं. देखें क्या है इस वायरल वीडियो का सच.