महंगाई की मार के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों से बड़ी राहत मिली है. देश भर में आज पेट्रोल साढ़े नौ रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कमी उत्पाद शुल्क यानी एक्साइज ड्यूटी घटाने की वजह से आई है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज़ ड्यूटी कम की है, जिससे पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति. लेकिन सवाल ये है कि सरकार का क्या मकसद है इसके पीछे. पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी के बाद सभी पार्टियां इसे अलग-अलग तरीके से देख रहीं हैं. टीएमसी से राज्य सभा सांसद शांतनु सेन का कहना है कि 'मोदी सरकार आम आदमी के साथ खिलवाड़ करती है'. देखिए ये रिपोर्ट.