सिसोदिया केस में आप और बीजेपी आमने-सामने आ गई है. बीजेपी ने सिसोदिया के साथ-साथ केजरीवाल पर भी निशाना साधा है. नई आबकारी नीति पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने शिकंजा कस गया है. सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. उनके देश छोड़ने पर रोक लगाई गई है. इसी मुद्दे पर बीजेपी और आप के बीच जंग छिड़ी है.
AAP and BJP have come face to face in the Manish Sisodia case. Along with Sisodia, BJP has also targeted Delhi CM Arvind Kejriwal. CBI has issued a lookout notice against Sisodia. He targeted PM Modi over this and now BJP has retaliated. Watch this video.