नंदीग्राम में किसानों ने महापंचायत की. किसान नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पूरी सरकार दिल्ली छोड़कर बंगाल में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त है- ऐसा लग रहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने वाली मशीन में बदल गई है. किसान नेताओं ने मंच से बीजेपी को वोट ना देने की अपील की. हालांकि टिकैत ने ममता का नाम नहीं लिया. वहीं बीजेपी कह रही है बंगाल में किसानों की दाल नहीं गलने वाली है.