जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के चीन को लेकर दिए गए बयान पर विवाद अभी भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर हमलावर है और लगातार निशाना साध रही है. आज फारूक अब्दुल्ला के इसी बयान पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला का ये बयान देश विरोधी तो है ही. साथ में देश की अखंडता को तोड़ने वाला बयान है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला कश्मीर में अलगाववाद की आग को फिर से भड़काना चाहते हैं. देखें और क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता.