सियासी मंच सज चुका है मुद्दों को तैयार किया जा रहा है. चाहे फिर धर्म को लेकर सियासत हो या फिर इतिहास को लेकर ऐसे में महाराष्ट्र की सियासत में इतिहास के पन्ने एजेंडे के हिसाब से पलटे जा रहे हैं. कल तक औरंगजेब पर जारी जंग अब गोडसे तक पहुंच गई है. जिस पर टीपू सुल्तान का तड़का भी लग चुका है.
In Maharashtra, Aurangzeb first entered politics, now it is Tipu Sultan's turn. Earlier it was between Mahatma gandhi and Godse.