15 दलों को आमंत्रण गया कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का. विपक्ष ने बैठक से पहले सरकार पर हमला बोला. सोनिया गांधी के न्योते पर हुई इस बैठक का मुख्य अजेंडा है, विपक्षी एकजुटता का ग्रैंड शो, कोविड की दूसरी लहर में सरकार की नाकामी, कोविड वैक्सिनेशन की रफ्तार, संसद का मॉनसून सत्र फेल होना, अर्थ व्यवस्था की हालत और किसान संकट. सोनिया गांधी की बैठक के जरिए विपक्ष 2024 के चुनावों से पहले एकजुटता का संदेश दे रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसे इसे विपक्षी एकजुटता की धुरी बने रहने के तौर पर भी देखा जा रहा है. देखें वीडियो.