बीजेपी में तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए कई दिग्गज नेताओं को छोड़कर पाटीदार समुदाय के भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया. पाटीदार वोट गुजरात में सत्ता की सीढ़ी माने जाते हैं और इन्हीं वोटों को साधने पर बीजेपी की नजर है. 70 से ज्यादा सीटों पर पाटीदार नतीजे पर असर डालते हैं. ढाई दशक तक बीजेपी ने किसी पाटीदार को सीएम नहीं बनाया लेकिन अब सियासी समीकरणों की वजह से एक बार फिर पाटीदार कार्ड खेलना पड़ा. समझें सियासी समीकरण.