कल विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे के सबको चौंका दिया. उसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे की आखिर अब गुजरात के सीएम की गद्दी पर कौन बैठेगा. नितिन पटेल ने कहा कि जो नाम घर-घर में पहचाना जाए वही सीएम बनना चाहिए. गांधीनगर पहुंचने के बाद नरेंद्र तोमर ने कहा कि विधायकों और पार्टी नेताओं से चर्चा करके नए सीएम का फैसला करेंगे. सीएम की रेस में छह दावेदार है. गुजरात में बीजेपी ने सीएम चेहरा बदला तो इस पर जमकर सियासत भी हो रही है. बीजेपी इसको बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद से जोड़ रही है तो विपक्ष का कहना है कि नाकामी को छुपाया जा रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट.
Yesterday, Vijay Rupani surprised everyone by resigning from the post of Chief Minister. After that, speculations were being made that who will be the next CM of Gujarat. Narendra Tomar said that he will decide on the new CM name after discussing it with the MLAs and party leaders. There is a lot of politics going on regarding the change of CM in Gujarat. BJP says that it is for better performance, but the opposition claim that the party is hiding failure. Watch the full report.