गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की. कांग्रेस छोड़कर हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हो गये हैं. गुजरात की 50 से 55 सीटों पर पाटीदारों का खासा दबदबा है और इस लिहाज से हार्दिक बीजेपी के लिए बड़े चेहरे साबित हो सकते हैं. करीब तीन साल तक हार्दिक कांग्रेस के साथ रहे लेकिन नाराजगी इतनी बढ़ी कि हाथ को झटक दिया. दरअसल, माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी ने एक तीर से दो शिकार किए हैं. पहला कि बीजेपी पाटीदार के उन नेताओं को संदेश देना चाहती है जो सालों से अपनी सीट पर जमकर बैठे हैं. और दूसरा हार्दिक पटेल को इतना बड़ा भी नहीं होने देंगे कि वो बीजेपी के लिए पाटीदार वोट बैंक में मजबूरी बन जाएं. बीजेपी में शामिल होने से पहले देखिए हार्दिक का ये वीडियो.
Hardik Patel left Congress and joined BJP, just before the Gujrat Assembly Elections. Hardik may work as a good card for BJP as Gujrat elections are on the way, BJP may use Hardik to satisfy Patidars of the state, as there are 50 to 55 seats of Patidar. Watch this video.