बिहार में विकास और रोजगार को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में काफी विकास होने का दावा किया, जबकि विपक्ष ने इन्हें खारिज करते हुए बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दे उठाए. सरकार ने नीति आयोग की रिपोर्ट और जीडीपी के आंकड़े प्रस्तुत कर अपने कार्यकाल को सफल बताया.