स्थानीय निकाय चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही एक बार फिर AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी अब गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. औवेसी के दो दिन के दौरे पर गुजरात में वो सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचे. अहमदाबाद में ओवैसी अलग अलग ईद सेलिब्रेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए, और संगठन के लोगों के साथ मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने आजतक संवाददाता गोपी घंघर से बात की और काशी के ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे से जुड़े सवालों के जवाब दिए. सर्वे के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि हाई कोर्ट का ये फैसला बिल्कुल गलत है. देखें अहमदाबाद से ये रिपोर्ट.