हिजाब पर अंतिम फैसला तीन जजों की बेंच करेगी, मगर अदालत के फैसले के पहले ही हिजाब को लेकर खेमे बंट गए हैं. बयानबाजियां हो रही हैं. कुछ हिजाब के समर्थन में, कुछ हिजाब के खिलाफ, कोई हिजाब को मुस्लिम महिलाओं पर जबरन थोपे जाने की बात कह रहा है तो कोई कह रहा है कि अगर महिलाएं हिजाब नहीं पहनेंगी तो आवारागर्दी बढ़ेगी.
The final decision on the hijab will be taken by a three-judge bench, but even before the court's decision, the gruops are divided regarding the hijab. Watch this video to know more.