दिल्ली से सटे सूरजकुंड में आंतरिक सुरक्षा पर चल रहे गृह मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के चिंतन शिविर को आज पीएम मोदी संबोधित करेंगे. लेकिन, जब शिविर का उद्घान हुआ तो हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को अपने लंबे भाषण की वजह से गृहमंत्री अमित शाह ने कई बार टोका. शिविर में अमित शाह ने विज के साढ़े आठ मिनट तक चले भाषण के दौरान चार बार टोका. अनिल विज को अपना भाषण खत्म करने के लिए पांच मिनट का समय दिया गया था लेकिन वो पांच मिनट होने के बाद भी नहीं रुके. देखें.
Today, PM Modi will address the Chintan Shivir of Home Ministers and Chief Ministers on internal security in Surajkund, adjacent to Delhi. But, when the camp was inaugurated, Haryana Home Minister Anil Vij was interrupted several times by Home Minister Amit Shah because of his long speech.