पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लाल-कृष्ण आडवाणी ने 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी का गठन किया था. तब से अब तक बीजेपी ने लंबा सफर तय किया है. इस दौरान कई नेताओं ने पार्टी की कमान को संभाला और पार्टी कई उतार-चढ़ाव दौर से गुजरी. जानिए बीजेपी के अब तक के सफर के बारे में.
Former Prime Ministers Atal Bihari Vajpayee and LK Advani formed the BJP on 6 April 1980. Since then BJP has come a long way. During this, many leaders took over the command of the party and it went through many ups and downs. Know about the 43 years of journey of the BJP.