मणिपुर में भाजपा पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतकर सरकार बनाने की तैयारी में है. चुनाव आयोग के मुताबिक, मणिपुर में भाजपा ने 32 सीटों पर जीत हासिल की वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. 2017 के मुकाबले कांग्रेस ने इस बार राज्य में शर्मनाक प्रदर्शन किया है. कांग्रेस के मणिपुर चुनाव प्रभारी भक्त चरण दास से आजतक संवाददाता ने बात की, पूछा कि क्या वजह रही जो बाजी पलट गई. क्यों मणिपुर में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. देखें क्या बोले कांग्रेस चुनाव प्रभारी...