आज दिल्ली में विपक्षी सांसदों का जमावड़ा लगेगा, विपक्षी गठबंधन इंडिया की ये चौथी बैठक होगी, बताया जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष के दिग्गज नेता एक साथ बैठेंगे और 2024 के चुनाव को लेकर मंथन करेंगे,बहुत संभव है कि इस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा की जाए. इस बैठक को लेकर बीजेपी ने फिल्म का एक वीडियो जारी कर तंज कसा है. देखें ये वीडियो.
Today there will be a gathering of opposition MPs in Delhi ahead of the fourth meeting of the opposition alliance India. it is being told that in this meeting, senior opposition leaders will sit together and brainstorm about the 2024 elections. BJP has taken a dig at this meeting by releasing a video of the film. Watch this video.