5 राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है, पंजाब में तो सीएम चन्नी अपनी सीट भी नहीं बचा पाए, जबकि यूपी में कांग्रेस के कई नेताओं की जमानत जब्त हो गई बचे अन्य राज्यों में भी कांग्रेस सफल नहीं हो पाई, इस हार को लेकर रविवार को एक बैठक बुलाई गई. दिल्ली में चली करीब पांच घंटे की कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने साफ-साफ कह दिया है कि कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अगर गांधी परिवार जिम्मेदार है तो वो त्याग के लिए तैयार हैं.