Lalu Prasad Yadav driving Jeep: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार सुबह पटना (Patna) की सड़कों पर जीप चलाते हुए नजर आए. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. अब इस पर बिहार में सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के जीप चलाने पर सवाल पूछा है कि उनकी उम्र तकरीबन 75 वर्ष हो गई है. क्या उनके पास गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस है? इस पर आरजेडी ने कहा जेडीयू को "लालू फोबिया" हो गया है.
Senior Janata Dal-United leader and former minister Neeraj Kumar has asked a question on Lalu Prasad Yadav's video driving Jeep that his age has become almost 75 years. Does he even have a driving license? Watch the full video here.