बीते कई दिनों से झारखंड की सोरेन सरकार को लेकर जारी आशंकाओं के बादल अब छंट सकते हैं. आज हेमंत सोरेन ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. रायपुर ले जाए विधायक रांची आ गए हैं. विधायक रांची लौटने के बाद अपने घर नहीं गए, सबको सर्किट हाउस में ठहराया गया. रविवार की रात सोरेन खुद सर्किट हाउस में थे और विधायकों के साथ बैठक की.
CM Hemant Soren has called a special session of the Assembly. Which all the MLAs who were taken to Raipur, are back in Raipur. Watch this video.