गुजरात में AAP ने BJP पर आरोप लगााया कि उनके सूरत पूर्व सीट के उम्मीदवार को डराकर नामांकन वापस करा दिया गया. हालांकि उसी सीट से आम आदमी पार्टी के डमी उम्मीदवार का कहना है कि न जाने कंचन जरीवाला ने शायद पैसे लेकर उम्मीदवारी वापस ले ली है. जिस कंचन जारीवाला को गायब करने का दावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कर रहे हैं. उनसे ही सूरत में हमारे संवाददाता संजय सिंह राठौर ने एक्सक्लूसिव बात की. देखें.
The AAP has alleged that Kanchal Jariwala, the party’s candidate for Surat East seat, has sought withdrawal of nomination under threat. Watch this video to know more.