बुधवार को कांग्रेस के लिए पंजाब से अच्छी खबर नहीं आई. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में पार्टी के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिब्बल ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के मौजूदा हालात को लेकर बड़ा बयान दिया. सिब्बल ने पार्टी आलाकमान को लेकर ऐसा क्या कहा कि दिल्ली में उनके घर के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष पद की कुर्सी बीते एक दो साल से खाली क्यों हैं, यही सवाल पार्टी के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने पूछा. बिना आलाकमान का नाम लिए कपिल सिब्बन ने कांग्रेस के हालात की संपूर्ण व्याख्या की. देखिए ये रिपोर्ट.
Amid the ongoing crisis in the Punjab Congress, senior Congress leader Kapil Sibal on Wednesday questioned the delay in the election of the party president, saying the party was in a situation where it should not be. During the press conference, Sibal also highlighted the reasons why several leaders are continuously quitting Congress. Watch this report.