कर्नाटक में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है. लेकिन सीएम चेहरे को लेकर पेच फंस गया है. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया दोनों सीएम पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने दोनों नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया. खराब सेहत के चलते शिवकुमार दिल्ली नहीं पहुंच पाए. आज दिल्ली रवाना होने से पहले आजतक से बातचीत में शिवकुमार ने कहा 'फैसला कुछ भी हो, विद्रोह नहीं होगा. मैं जिम्मेदार व्यक्ति, पीठ में छुरा घोंपने वाला नहीं.
Congress has secured absolute majority in Karnataka but still the suspense prevails about the new Chief minister of the state. Karnataka Congress President DK Shivakumar and former CM Siddaramaiah both are staking their claim for the post of CM. In a conversation with Aaj Tak before leaving for Delhi today, Shivakumar said, "Whatever may be the verdict, there will be no rebellion.