कर्नाटक के सीएम को लेकर कयासों का दौर जारी है. सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार में से किसी एक को चुनने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि अगले 48-72 घंटों में, हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा. इस समय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विचार-विमर्श कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगे कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम.
There is a lot of speculation going on regarding the CM of Karnataka. Siddaramaiah or DK Shivakumar, who will be the next CM of the state. Congress' Karnataka in-charge Randeep Surjewala says that in the next 48-72 hours, we will have a new cabinet in Karnataka. Congress President will decide who will become the CM of Karnataka.