रोक सको तो रोक लो कह कर महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई तो पहुंच गई हैं लेकिन BMC ने कंगना के दफ्तर को अवैध निर्माण के आरोपों में ध्वस्त कर दिया. मुंबई के इस हंगामे पर कंगना रनौत ने कहा है कि आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा. कंगना रनौत का तेवर ऐसा है कि वो उद्धव ठाकरे के राज की सीधे पाकिस्तान से तुलना करने में जुटी हैं. इधर तेवर उद्धव ठाकरे सरकार के भी कम नहीं है. कंगना में बेटी दिखती है, दीपिका को गाली क्यों? रोहित सरदाना ने करणी सेना के चीफ से पूछा सवाल.