दिल्ली सरकार के खिलाफ लाए गए केंद्र के अध्यादेश को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने शनिवार को केसीआर से मुलाकात की. दिल्ली के सीएम केजरीवाल महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे हैं. यहां केसीआर और केजरीवाल ने मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान केसीआर ने केजरीवाल को अध्यादेश के खिलाफ समर्थन दिया, साथ ही कहा, केंद्र सरकार को ये अध्यादेश वापस लेना चाहिए.