राजस्थान का सियासी संकट बना हुआ है. वैसे तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने घर पर विधायकों की परेड करायी और ये दिखाया कि उन्होंने सरकार बचा ली है. लेकिन गहलोत के शक्ति प्रदर्शन के बावजूद सचिन पायलट के बागी तेवर जिस तरह बने हुए हैं उससे साफ है कि सत्ता का गेम ओवर नहीं हुआ है. अशोक गहलोत ने विधायकों की परेड कराने के बाद उन्हें जयपुर के होटल में भेजा है. जबकि आजतक से बातचीत में सचिन पायलट के एक समर्थक विधायक ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है. इससे पहले बीजेपी भी सोशल मीडिया पर फ्लोर टेस्ट की चुनौती गहलोत को दे चुकी है. खबरदार में देखिए राजस्थान में किसका निशाना, कौन चित?