किसान और केंद्र सरकार के बीच टेबल पर कई राउंड की बातचीत हुई लेकिन समाधान नहीं निकला. तीनों कृषि कानून को किसान और विपक्ष खोटा बता रहा है, लेकिन राज्यसभा में केंद्र सरकार कानून को सौ फीसदी खरा बता रही है. संसद में कृषि मंत्री ने शुकवार को किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया. करीब 30 मिनट के भाषण में नरेंद्र सिंह तोमर ने तीनों कृषि कानून पर विपक्ष के विरोध पर प्वाइंट टू प्वाइंट जवाब दिया.