युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद रावण लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा से बेहद नाराज हैं. लखीमपुर में हुई घटना में कुल 8 लोगों की जान गयी. कुछ दिन पहले ही घटना के वीडियो में साफा दिख रहा था कि किस तरह तीन गाड़ियां किसानों के बीच में से होकर गुजरीं और उनके कुचलते हुए आगे निकल गयीं. घटना के मुख्या आरोपी राज्य केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को बताया जा रहा है. आशीष के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गयी है. लेकिन जब क्राइम ब्रांच पर उन्हें पेशी के लिए बुलाया गया तो वो नहीं पहुंचे. चंद्रशेखर आजाद मृतकों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि अगर 7 दिन में मुख्य आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया तो वो पीएम आवास का घेराव करेंगे. देखें राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.