अब लालू प्रसाद यादव की बेटियां चुनावी मैदान में उतर गई हैं. रोहिणी आचार्य ही लालू की वो बेटी हैं जिन्होंने लालू यादव को किडनी दी है, लेकिन अब वो सिंगापुर से सारण आ गई हैं, वो सारण में राजीव प्रताप रूड़ी को क्लीन बोल्ड करने के इरादे से उतरेंगी. अब मामला ये है कि लालू प्रसाद यादव बोटियों को आगे कर रहे हैं और बीजेपी बाउंसर परिवारवाद वाला बाउंसर मार रही है.