भ्रष्टाचार के मामलों में जांच पर सियासी आंच से राजनीति में पारा चढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामले में सबसे ज्यादा गर्मी दिल्ली और झारखंड में है. लेकिन जांच के दायरे A से लेकर Z तक विपक्ष के नेताओं के नाम शामिल हैं. इस रिपोर्ट में देखें A से लेकर Z तक विपक्ष के कितने नेता ईडी की जांच के दायरे में है.