भरती में देरी और पेपर लीक की खबरों के बीच, चुनाव से पहले सियासत भी खबरदार हो चुकी है. कांग्रेस ने 30,00,000 नौकरियां तुरंत देने का वादा किया है, जबकि अखिलेश यादव ने बेरोजगारों के सवाल पर कहा है कि पहले दिल्ली वालों को बेरोजगार करो, तब तुम्हें रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पकौड़े बेचो. यह सबसे जरूरी मुद्दा है देश का.