भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मालेगांव ब्लास्ट मामले में बेल पर बाहर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कह दिया. इसे लेकर अब नया सियासी घमासान शुरू हो गया है. बता दें अभिनेता कमल हासन ने हाल ही में नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकवादी कहा था. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे. देखें वीडियो.
The Election Commission cut short campaign time in West Bengal in view of the violent clashes during Amit Shah roadshow. The violent tussle has led to a blame game between BJP and TMC. Mamata Banerjee has sparked new controversy. She attacked PM Narendra Modi by calling him shameless and Amit Shah a Goon. She said that if needed PM Modi will be sent to jail. Watch video.