मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में टिप्पणी की है कि कुंभ में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी. उन्होंने सरकार से बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की बात की. खड़गे के इस बयान से धार्मिक आस्थाओं पर चोट पहुंचने का आरोप लगा है. इसके बाद सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई है.