शुक्रवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. खड़गे का नाम नामांकन का वक्त खत्म होने से चंद घंटे पहले आया. और जब आया तो फिर कांग्रेस के कई नेताओं का एक दूसरे के साथ बैठकों का दौर चला. तब जाकर ये साफ हुआ कि ये चुनाव खड़गे बनाम थरुर होने वाला है. नामांकन दाखिल करने के बाद क्या बोले खड़गे? देखें ये वीडियो.
On Friday, Mallikarjun Kharge filed his nomination for the post of Congress President. Kharge's name came up a few hours before the deadline for nominations ended. And when it came, then there was a round of meetings of many Congress leaders with each other. What Kharge said after filing nomination? Watch this video.