कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब में मुंबई हमले के बाद कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर मनमोहन सरकार की आलोचना की है. अपनी किताब में मनीष तिवारी ने लिखा कि मुंबई हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने ये भी लिखा कि कार्रवाई न करना कमजोरी की निशानी है. मनीष तिवारी के किताब में कही गई बात पर बीजेपी ने भी कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेसकॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. गौरव भाटिया ने पूछा कि सेना को हमले की खुली छूट क्यों नहीं दी गई. इस वीडियो में देखें और क्या बोले गौरव भाटिया.
Congress MP Manish Tewari has criticised the manner in which the then United Progressive Alliance (UPA) government had acted after the 26/11 Mumbai terror attacks in 2008. The Congress leader's criticism of his own erstwhile regime has given fodder to the BJP. Gaurav Bhatia addressed a press conference and launched a scathing attack on Congress.