आजतक संवाददाता ने बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी से बात की. तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जल बोर्ड का काम हुआ, केंद्र के पैसों से जिसका क्रेडिट अरविन्द केजरीवाल ले रहे थे. उन्होंने प्लांट के पास अपना बोर्ड लगाया था लेकिन उसके पास एक और बोर्ड लगा था जिस पर लिखा था कि केंद्र के पैसों से ये काम किया जा रहा है. मनोज तिवारी ने कई और सवालों के जवाब दिए, जैसे आखिरकार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी क्यों जा रहे हैं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाने? किस बात पर छिड़ गया है आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ट्विटर वार? कुमार कुणाल के साथ मनोज तिवारी की खास बातचीत.