आज मायावती अपना 68वां जन्मदिन मना रही है. बीएसपी इस दिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है. इस दौरान मायावती ने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा उनकी पार्टी यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि जब भी बसपा यूपी में किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती है, तो उसके वोट साझेदार को स्थानांतरित हो जाते हैं. मायावती ने कहा था कि यूपी में गठबंधन करने से बसपा को फायदे से ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा.