बुधवार का दिन राजनीतिक हंगामे से भरा रहा. मनीष सिसोदिया को फिर से ईडी के न्यायिक हिरासत दे दी गई. दिल्ली सरकार ने विवादों के बाद अपना बजट पेश किया. इसी बीच 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' के नारे के साथ दिल्ली के कुछ इलाकों में एक पोस्टर ने हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज किया. देखें रिपोर्ट.
Wednesday was full of political uproar. Manish Sisodia was again given judicial custody of ED. The Delhi government presented its budget after controversies. Meanwhile, a poster with the slogan 'Modi Hatao-Desh Bachao' created a ruckus in Delhi. After this, the Delhi Police registered an FIR against more than 100 people. Watch the full report.