यूपी के चुनावी खेला में खुला खेल धर्म का हो रहा है. अपने-अपने वोट बैंक तलाशे जा रहे हैं. असद्दुदीन ओवैसी तो मुस्लिम वोटों पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. अब उन्होंने नया राग अलापा है कि मुस्लिम को बैंड बाजा क्यों मान लिया गया. ओवैसी ने मुस्लिम अगुवाई का कार्ड चला तो बीजेपी की तरफ से मोर्चबंदी मजबूत हो गई. मोहसिन रजा फिर ओवैसी के खिलाफ तलवार जैसी जुबानी धार के साथ तैनात हो गए. आजतक से खास बातचीत के दौरान योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि पहले इनके पूर्वजों ने देश का बंटवारा करवाया था, अब ये उत्तर प्रदेश में आकर 19 प्रतिशत की बात कर रहे हैं. मुस्लिमों को बैंड बाजा पार्टी बताने को लेकर मोहसिन रजा ने कहा कि खुद दूल्हा बनने क्यों आए हैं. देखिए.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi has deplored the political condition of Muslims and said that they are like 'band, baaza party' at weddings. After this remark of Owaisi, BJP launched a scorching attack on AIMIM Chief. UP Cabinet Minister Mohsin Raza had an exclusive conversation with Aajtak on the issue. Watch the video to know what Raza said.