राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. लोकसभा सचिवालय ने अपने बयान में बताया कि 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है. इस बीच नए संसद सदस्यों ने शपथ ली है. देखें
The Parliament Monsoon Session begin on Monday, will have a total of 17 working days and will continue till August 12. Newly elected MPs take oath as the Monsoon session of Parliament begins. Watch video to know more.