देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने कहा कि दो दशक से कांग्रेस में कोई चुनाव नहीं हुए और 20 सालों से कोई पार्लियामेंट्री कमिटी भी नहीं है. थरूर ने कहा कि पार्टी को अब नवीनीकरण की जरूरत है. देखें ये वीडियो.
Congress MP Shashi Tharoor spoke exclusively to Aaj Tak regarding the election of the President of Congress. He said that there has been no election in the Congress for two decades and there is no parliamentary committee for 20 years. Tharoor said the party now needs renewal. Watch this video.