पीएम मोदी ने आज राजस्थान को वंदे भारत की सौगात दी तो गहलोत के लिए मजाकिया लहजे का भी इस्तेमाल किया, मगर पीएम का मज़ाक गहलोत को चुभ गया. चुभे भी क्यों न, इस वक्त राजस्थान कांग्रेस के खेमे में ही खलबली मची है, और बीजेपी पायलट और गहलोत की लड़ाई को भुनाने के मूड में दिख रही है.