ड्रग केस विवाद पर अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक आमने-सामने हैं. देवेंद्र फडणवीस ने अब नवाब मलिक पर पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि मलिक ने उनकी पत्नी अमृता और ड्रग्स तस्कर जयदीप राणा की जो तस्वीर शेयर की वह चार साल पुरानी है. उन्होंने कहा कि जयदीप राणा से उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है. पूर्व सीएम फडणवीस ने नवाब मलिक पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड से संबंध है, जिसके सबूत वह मीडिया और NCP अध्यक्ष शरद पवार को दिवाली के बाद देंगे. देखें और क्या बोले देवेंद्र फडणवीस.
Maharashtra minister Nawab Malik tweeted a photo of alleged drug peddler Jaydeep Rana with Amruta Fadnavis and claimed that he had links with former state Chief Minister Devendra Fadnavis. Now, Devendra Fadnavis has reacted to the accusations made by Nawab Malik. Watch the video to know what Devendra Fadnavis said.