पुणे के एक कार्यक्रम में अजित पवार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों को अजित पवार ने खारिज किया है. अजित पवार ने कहा है कि ये मुमकिन नहीं कि कोई एक शख्स ईवीएम मशीनों को हैक कर सके. उन्हें ईवीएम सिस्टम पर पूरा भरोसा है.
In a program in Pune, Ajit Pawar has praised PM Modi. Ajit Pawar has rejected the opposition's allegations on EVM. Ajit Pawar has said that it is not possible that any one person can hack EVM machines. He has full faith in the EVM system.