नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन के अंदर ये कहकर खलबली मचा दी है कि वो संयोजक नहीं बनेंगे. ऐसे में हर कोई यही सोच रहा है कि नीतीश के दिमाग में चल क्या रहा है? क्या INDIA गठबंधन में संयोजक के पद से मुक्ति पाकर नीतीश कुमार ने NDA में जाने की खिड़की खुली रखी है?