बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट पर दंगल छिड़ा हुआ है. अपनी चोट पर ममता बनर्जी ने अस्पताल से अपना बयान जारी कर कहा है कि वे जल्द चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी चाहे व्हील चेयर का ही सहारा क्यों ना लेना पड़े. आज ममता के बयान में साजिश की बात नहीं कही गई है. लेकिन कल घटना के फौरन बाद जब से ममता ने पूरे मामले में साजिश की बात कही है, तब से TMC हमलावर है. TMC के नेता चुनाव आयोग तक पहुंचे हैं. DGP के तबादले का मुद्दा भी TMC के नेता उठा रहे हैं. उधर, BJP के नेताओं का जवाब है कि Z+ सुरक्षा के बीच ममता पर हमला कैसे हो गया? आजतक के कार्यक्रम दंगल में चर्चा के दौरान टीएमसी प्रवक्ता मानव जायसवाल ने कहा कि सीएम ममता की चोट पर विपक्ष सियासत कर रहा है.